1.देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में सबको प्रभावित किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई बेहतरीन पारियां खेली। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने आईपीएल 2020 में 31.53 की औसत से 15 मैचों में 473 रन बनाए थे।
वहीं वर्तमान में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने लगातार चार शतक जड़े और ये कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। जिस तरह की फॉर्म में वो हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो ऑरैंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
Edited by सावन गुप्ता