आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ऑक्शन में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। सभी फ्रेंचाइज ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से कुछ ऐसे नाम रहे जिन्हें रिटेन या रिलीज किए जाने पर सबको हैरानी हुई।
वहीं कुछ आईपीएल टीमों ने नीलामी से पहले ही बेहतरीन ट्रेड कर लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्रेड के जरिए डेनियल सैम्स और हर्षल पटेल को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा को ट्रेड के जरिए अपनी टीम में लिया।
आईपीएल में हमेशा सबकी नजरें ज्यादातर विदेशी और इंडियन स्टार्स पर होती हैं। इन्हीं के इर्द-गिर्द पूरी टीम भी घूमती है। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी किसी भी आईपीएल टीम के लिए काफी अहम होते हैं।
अगर 2020 के आईपीएल की बात करें तो मुंबई इंडियंस की जीत में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने सबसे अहम भूमिका अदा की थी। वहीं आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन किया था।
आईपीएल के इस सीजन भी अनकैप्ड खिलाड़ी काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। यही वजह है कि नीलामी में ऐसे खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली भी लग सकती है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि वो तीन अनैकप्ड खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें एक मोटी रकम इस आईपीएल नीलामी से मिल सकती है।
डोमेस्टिक क्रिकेट के 3 अहम खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल नीलामी में महंगी बोली लग सकती है
3.आशुतोष अमन
34 वर्षीय आशुतोष अमन को डोमेस्टिक क्रिकेट का काफी अनुभव है। उन्हें 2019 में डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था और वो इस सीजन कई आईपीएल टीमों की रडार पर होंगे। हाल ही में संपन्न हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
आशुषोत ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 मैचों में सिर्फ 5.08 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए। वो टूर्नामेंट में बिहार के कप्तान थे और आईपीएल में किसी भी टीम के लिए काफी अहम प्लेयर साबित हो सकते हैं।
आरसीबी ने पवन नेगी को रिलीज कर दिया है ऐसे में लेफ्ट ऑर्म ऑफ स्पिनर के रूप में आशुतोष अमन उनके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें भी उनके लिए बोली लगा सकती हैं।
2.अवि बरोत
अवि बरोत हाल ही में संपन्न हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बरोत ने टूर्नामेंट के दौरान जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाजी की और उनका स्ट्राइक रेट 184.96 का रहा। इसे देखकर कोई भी आईपीएल टीम प्रभावित हो सकती है।
2011 में अवि को अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। हालांकि उसके बाद वो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन अब वो फॉर्म में आ गए हैं। इस बार की आईपीएल नीलामी में उनके लिए भी अच्छी खासी बोली लग सकती है। अवि बरोत विकेटकीपिंग भी करते हैं जिससे उनका महत्व और भी बढ़ जाता है। कई ऐसी टीमें हैं जिनके कॉम्बिनेशन में वो फिट बैठ सकते हैं।
1.चेतन सकारिया
सौराष्ट्र के चेतन सकारिया भी आईपीएल में किसी भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। चेतन सकारिया विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं और आसानी से रन भी नहीं देते हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो दूसरे सबसे ज्यादा (65) डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 4.90 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 12 विकेट चटकाए। आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं जिन्हें बेहतरीन गेंदबाजों की तलाश है।