#2 केसी करियप्पा
केसी करियप्पा को साल 2015 की आईपीएल नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 2.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, उस वक़्त उनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये थी। ये बात हर किसी को हैरान कर रही थी, क्योंकि केकेआर टीम में शामिल होने से पहले करियप्पा ने एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले थे। चैंपियंस लीग के प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके हुनर को देखते हुए जैक्स कालिस और गंभीर ने उन्हें केकेआर में शामिल करने का इरादा किया था। ये करियप्पा के लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। हांलाकि इस लेग स्पिनर को केकेआर के लिए सिर्फ़ 1 मैच खेलने का मौका मिला। साल 2016 में करियप्पा किंग्स इलेवन पंजाब में महज़ 80 लाख रुपये में ख़रीदे गए थे। उनकी गेंदबाज़ी में विविधता की कमी की वजह से वो ज़्यादातर प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहे थे। करियप्पा ने 10 आईपीएल मैच में 9.23 की इकॉनमी रेट से महज़ 8 विकेट हासिल किए थे। यही वजह रही कि उनकी जगह राहुल तेवतिया को टीम में शामिल कर लिया गया। करियप्पा ज़्यादा विकेट निकाल पाने में नाकाम रहे और पंजाब टीम से बाहर हो गए। फ़िलहाल वो किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं हैं।