भारतीय की अंडर-19 क्रिकेट टीम 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था और आाखिर तक भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने हार नहीं मानी थी। इस मुकाबले में तनातनी इतनी बढ़ गई थी कि मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच झड़प भी हो गई थी। क्रिकेट इतिहास में अपने आप में ये शायद पहली बार होगा जब एक फाइनल मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिता सकते हैं
भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भले ही ना जीता हो लेकिन इस टूर्नामेंट से हमें कई ऐसे खिलाड़ी मिले जो आगे चलकर भारतीय की सीनियर क्रिकेट टीम के लिए काफी नाम कमा सकते हैं। इन खिलाड़ियों के अंदर काफी क्षमता है और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने इस चीज को साबित भी किया। तो आइए जानते हैं कि अंडर-19 क्रिकेट टीम के वो कौन से ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जो आगे चलकर भारतीय टीम के सुपरस्टार प्लेयर बन सकते हैं।
अंडर-19 क्रिकेट के 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के सुपरस्टार प्लेयर बन सकते हैं
3.कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी एक बहुत ही जबरदस्त गेंदबाज हैं। इतनी कम उम्र में खेलने के बावजूद भी उनकी स्पीड काफी ज्यादा है और आगे चलकर वो एक शानदार तेज गेंदबाज बन सकते हैं। कार्तिक त्यागी ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 18 विकेट चटकाए और अपनी स्पीड से सबको परेशान किया।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्हें अगर ओपनिंग का मौका मिलता तो कई रिकॉर्ड बना सकते थे
कार्तिक त्यागी ने फाइनल मुकाबले में काफी किफायती गेंदबाजी की थी और बांग्लादेशी बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा। भारतीय टीम में हमेशा से ही बेहतरीन तेज गेंदबाजों की कमी रही है। इस समय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश कुमार जैसे गेंदबाज हैं लेकिन इनके बाद के विकल्प हमें अभी से तलाश करने होंगे। ऐसे में कार्तिक त्यागी को उस हिसाब से तैयार किया जा सकता है।
अगर कार्तिक त्यागी को बेहतरीन तरीके से तैयार किया जाए तो आने वाले समय में वो एक बहुत बड़े गेंदबाज बन सकते हैं।