#2. 138 बनाम ऑस्ट्रेलिया एमसीजी (कार्लटन मिड वनडे सीरीज 2015)
ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का यह दूसरा वनडे मैच था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबज़ शिखर धवन आउट होकर पवेलियन वापिस लौट गए। इसके बाद भी दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला ज़ारी रहा लेकिन रोहित एक छोर पर डटे रहे।
उन्होंने सुरेश रैना के मिलकर अच्छी साझेदारी की और टीम को संकट से निकाला। भारतीय पारी के 37वें ओवर में रोहित ने अपना शतक पूरा किया।
अब तक सूझबूझ से अपनी पारी को आगे बढ़ाने वाले रोहित ने आखिरी ओवरों में आक्रमक बल्लेबाज़ी की और अंत में उन्हें मिशेल स्टार्क ने 49वें ओवर में 138 के स्कोर पर आउट किया और भारत ने इस तरह से निर्धारित 50 ओवर में 267/8 रन बनाए।
हालाँकि, यह स्कोर पर्याप्त नहीं था और ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर शेष रहते ही यह मैच जीत लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, हार की वजह से रोहित को उनकी इस पारी को वो श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे।