रोहित शर्मा द्वारा खेली गई तीन पारियां जिन्हें कम आंका गया 

Enter caption

#3. 150 बनाम दक्षिण अफ्रीका, कानपुर वनडे, 2015

Enter caption

यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मैच था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में एबी डीविलियर्स के शानदार शतक की बदौलत 303 रन बनाए।

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी रही लेकिन पारी के 8वें ओवर में शिखर धवन के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी आ गई। उन्होंने अजिंक्य रहाणे में साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों को अपने पर हावी नहीं होने दिया।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेल स्टेन, कगिसो रबाड़ा, मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों के सामने रोहित ने 36वें ओवर में सिर्फ 98 गेंदों पर शतक जड़ दिया।

पारी के 46वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए और ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच बड़ी आसानी से जीत लेगा लेकिन इमरान ताहिर ने 47वें ओवर में रोहित को आउट कर पूरे मैच का पासा पलट दिया।

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी लेकिन क्रीज़ पर मौजूद कप्तान एम.एस. धोनी भारत को जीत नहीं दिला सके और सिर्फ 5 रनों से टीम इंडिया यह मैच हार गई। रोहित के 150 रनों की यह पारी उनकी कुछ यादगार पारियों में से एक है लेकिन दुर्भाग्यवश, हार के कारण उनकी यह पारी भी अंडररेटेड रही।

Quick Links