"कॉमनवेल्थ बैंक" सीरीज 2008 ( दूसरा फाइनल,ब्रिस्बेन )
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ष 2008 में 'कॉमनवेल्थ बैंक' सीरीज का दूसरा फाइनल बड़ा महत्वपूर्ण मैच था। अगर भारत इस मैच को जीत लेता तो ट्रॉफी अपने नाम कर लेता वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया इसे जीतकर बराबरी कर लेता, तब अगला मैच सुपर फाइनल होता।
भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने के का फैसला किया। भारत को अच्छी शुरुआत मिली,लेकिन उसने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। सचिन तेंदुलकर ने 121 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली और 40 वें ओवर में क्लार्क की गेंद पर पोंटिंग को कैच थमा बैठे। भारत ने 258 रन बनाए।
जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने तीन शुरुआती विकेट जल्दी खो दिए। हेडन और साइमंड्स ने चौथे विकेट की 89 रनों की साझेदारी की। 26 वें ओवर में हेडन रनआउट हो गए। इसी ओवर में साइमंड्स भी हरभजन के द्वारा एलबीडबल्यू आउट हो गए । अंत में, जेम्स होप्स ने शानदार 63 रनों की पारी खेलकर मैच को अंतिम ओवर तक पहुँचाया मगर टीम को जीत नही दिलवा सके। प्रवीण कुमार ने 4 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने सीरीज़ का आखिरी फाइनल खेले बिना ही ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने इसे टी-20 विश्व कप 2007 से बड़ी जीत बताया था।