1# विश्वकप क्वार्टर फाइनल ( वर्ष 2011,अहमदाबाद)
वर्ष 2011 विश्वकप का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया। नॉकआउट मैच में भारतीय टीम को घरेलू समर्थकों के सामने खेलना था। इस मैच को जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ एक रोमांचक मैच हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी पोंटिंग के शतक की मदद से 260 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने सधी हुई शुरुआत की और टीम को संभाला। मगर मध्यक्रम में विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। धोनी के रूप में पांचवा विकेट 187 रनों के स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज सुरेश रैना मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए आए जिन्होंने अब तक विश्वकप में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की थी। दूसरे छोर पर युवराज सिंह डटे हुए थे। युवराज और रैना ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का जमकर सामना किया।
अंत मे ब्रेट ली कि गेंद पर युवराज सिंह ने कवर ड्राइव लगाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुँचाया। युवराज ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।