क्रिकेट इतिहास की 3 सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनायें जब दर्शकों की वजह से रोकना पड़ा मैच

2) वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1961, क्वींस पार्क ओवल में दर्शकों ने किया हंगामा

Image result for cricket british guiana

1961 में, इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा किया। इस श्रृंखला में क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट स्पेन में खेला गया मैच हमेशा के लिए यादगार बन गया। क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर 30,000 दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचे थे लेकिन अपनी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से वे निराश थे।

वेस्टइंडीज के 5 विकेट सिर्फ 45 रनों पर ही गिर गए थे। गेरी अलेक्जेंडर और सोनी रामाधिन ने कुछ समय तक फ्रेड ट्रूमैन की आग उगलती गेंदों का कुछ समय के लिए सामना किया लेकिन और कोई भी बल्लेबाज़ उनके आगे टिक कर नहीं खेल पा रहा था। अपनी टीम की ऐसी बल्लेबाज़ी देख वेस्टइंडीज टीम के क्रिकेट प्रशंसकों ने अपने खिलाड़ियों को गालियां निकालना शुरू कर दिया।

चाय के तुरंत बाद अंपायर ने सीके सिंह को आउट करार दिया, लेकिन दर्शक इस फैसले से खुश नहीं थे। सीके ने भी क्रीज छोड़ने से इनकार कर दिया। गुस्से में दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फैंकना शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और मैदान में आकर हुड़दंग मचाने लगी। सुरक्षा-कर्मियों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मैदान से सुरक्षित बाहर निकला। इस घटना के कारण तीसरे दिन का खेल पूरा नहीं हो पाया। बाद में, मैच रेफरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अंपायर के फैसले पर तुरंत अमल करने की सलाह दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications