3) विश्व कप सेमी-फाइनल 1996, ईडन गार्डन: जब भारतीय प्रशंसकों ने मैच में डाली रुकावट
1996 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए सेमीफाइनल का वह दृश्य कौन भूल सकता है जब भारतीय प्रशंसकों ने अपने टीम की हार को देखते हुए मैदान पर बोतलें फैंकना शुरू कर दिया। 1996 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई। अपनी टीम को जीतता देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचा-खच भरा हुआ था।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अरविन्द डी सिल्वा और रोशन महानामा के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 251 रन बनाए जो उस समय की भारतीय टीम के लिए मामूली स्कोर था। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और तेंदुलकर (68) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ रन नहीं बना सका।
भारत के 8 विकेट सिर्फ 120 रनों पर गिर गए थे और विनोद कांबली और जवागल श्रीनाथ क्रीज़ पर थे। अपनी टीम के ऐसे लचर प्रदर्शन को देखकर दर्शकों का गुस्सा होना स्वाभाविक था लेकिन किसी ने यह अपेक्षा नहीं की थी कि वे मैदान पर बोतलें फैंकना शुरू कर देंगे, लेकिन ऐसा हुआ और मैच काफी देर तक रूका रहा। इसके बाद मैच रेफरी क्लाइव लॉयड ने दोनों अंपायरों से विचार-विमर्श करने के बाद श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया।