टेस्ट क्रिकेट की तीन सबसे अनोखी धीमी पारियां   

Enter caption

#2 ज्योफ्री मिलर (1979)

Enter caption

सन 1979 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर थी | उन दिनों टेस्ट क्रिकेट का दबदबा था | टेस्ट मैच को असली समझा जाता था | आज की ही तरह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट मैचों का संघर्ष जग जाहिर था | ज्योफ्री मिलर की धीमी बैटिंग, इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मेलबर्न में खेला गया तीसरे टेस्ट मैच के पहले इनिंग के स्कोरकार्ड में आज भी सुरक्षित है | इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 103 रन से जीता था | ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए थे | जबाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 143 रनों पर सिमट गई | इसी पारी में इंग्लैंड के ज्योफ्री मिलर ने 7 रनों की पारी के लिए 101 गेंद खेलते हुए 123 मिनट तक बल्लेबाजी की थी | उनके बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 6.93 था | ज्योफ्री मिलर ने अपने टेस्ट करियर के 34 टेस्ट मैचों में 25.80 की औसत से 1213 रन बनाए हैं |

Quick Links