टेस्ट क्रिकेट की तीन सबसे अनोखी धीमी पारियां   

Enter caption

# स्टुअर्ट ब्रॉड (2013)

Enter caption

इंग्लैंड का यह “ऑलराउंडर“ अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका है | ब्रॉड विश्व के उन गिने- चुने खिलाडियों में से हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट और 3000 से अधिक रन बनाए हैं | ब्रॉड ने ऑकलैंड के जिस मैच (तीसरा टेस्ट मैच, 2013) में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 गेंदों में 7.79 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे, उस मैच को वन- डे और 20-20 के इस दौर में टेस्ट मैच के सबसे रोमांचक मैचों में गिना जाता है | इस पूरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पकड़ बना कर रखी थी, उसे जीत के लिए मात्र एक विकेट की दरकार थी, जिसे इंग्लैंड के तरफ से दूसरी पारी के शतकवीर मैट प्रायर और मोंटी पनेसर की अंतिम जोड़ी ने गिरने नहीं दिया | इसी पारी में ब्रॉड ने शतकवीर प्रायर के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े थे | लेकिन इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण इन दोनो के बीच 137 मिनट में 20 ओवर की साझेदारी रही जिसके कारण इंग्लैंड मैच बचाने में सफल रहा था |

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links