#2. दिन में खेले जाने वाले मैचों की संख्या में कमी
इस बार के सीजन में 4 बजे से आयोजित होने वाले मैचों की संख्या कम करने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा मैचों की जल्दी शुरुआत भी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई एक ऐसे प्लान पर काम कर रहा है जिसके अनुसार हर टीम को पूरे सीजन में सिर्फ एक बार दिन का मैच (शाम 4 बजे) खेलना होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई रात आठ बजे की बजाय शाम 7 बजे से मैचों की शुरुआत कराने के लिए उत्सुक है।
#1 नो बॉल की जांच के लिए विशेष अंपायर
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण चर्चा एक विशेषज्ञ अंपायर पर थी, जो केवल नो-बॉल की निगरानी करे। गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में लसिथ मलिंगा की नो बॉल पर बड़ा हंगामा हुआ था। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि यह आईपीएल है, कोई क्लब गेम नहीं। विशेषज्ञ अंपायर को घरेलू टूर्नामेंट में भी आज़माने की तैयारी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।