2.कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा जबरदस्त विकेटकीपर थे। बल्लेबाजी में एक तरफ जहां उन्होंने कई कीर्तिमान बनाए तो वहीं विकेटों के पीछे भी उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा। कुमार संगकारा ने अपने वनडे करियर में कुल 404 मुकाबले खेले और इस दौरान 353 पारियों में 482 शिकार किए। इस दौरान उन्होंने 383 कैच पकड़े और 99 स्टंपिंग की।
Edited by सावन गुप्ता