3 युवा तेज गेंदबाज जो बन सकते हैं भारत के अगले बड़े सुपरस्टार्स, IPL में दिखा चुके हैं जलवा

मयंक यादव और हर्षित राणा (Photo Credit- Instagram/mayankyadav_8/harshit_rana_06)
मयंक यादव और हर्षित राणा (Photo Credit- Instagram/mayankyadav_8/harshit_rana_06)

3 Young Pacer Could Be Superstars For India : भारतीय टीम को हमेशा से उनकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है। पुराने जमाने में जब भारतीय टीम मैच खेलने उतरती थी, तो गेंदबाजों से ज्यादा भरोसा बल्लेबाजों पर होता था। पाकिस्तान से भी जब मैच होता था तो सबकी उम्मीद केवल भारतीय बल्लेबाजों से होती थी। हालांकि समय बीतने के साथ ही अब इस चीज में काफी बदलाव आ गया है। अब भारत की बल्लेबाजी जितनी अच्छी है, उतनी ही अच्छी गेंदबाजी भी है।

अगर हम बात करें तो इस वक्त टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे कई बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसके अलावा कुछ और युवा गेंदबाज भी आ रहे हैं जो आने वाले सालों में टीम इंडिया के लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं। हम आपको ऐसे ही 3 युवा तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो भविष्य के सुपरस्टार्स हो सकते हैं।

3 तेज गेंदबाज जो भारत के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं

3.उमरान मलिक

उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अभी तक 10 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि उमरान के पास अभी काफी समय है और अगर उन्होंने आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखाकर वापसी कर ली तो काफी समय तक भारत के लिए खेल सकते हैं। उनकी शानदार पेस उन्हें काफी खतरनाक गेंदबाज बनाती है।

2.हर्षित राणा

हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल मिलाकर 20 मैच खेले हैं और इस दौरान 25 विकेट चटकाए हैं। हर्षित राणा का चयन इंडियन टीम में हो चुका है लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि हर्षित जिस हिसाब के लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं, उसे देखते हुए वो लंबी रेस के घोड़े भारत के लिए साबित हो सकते हैं।

1.मयंक यादव

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी पेस से सनसनी मचा दी थी। उन्होंने लगातार 150 के ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी की थी और इसके बाद इंजरी का शिकार भी हो गए थे। मयंक यादव के पास इतनी पेस है कि वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। अगर उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ पर भी ध्यान दे दिया तो फिर काफी बेहतरीन गेंदबाज भारत के लिए साबित होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now