3 युवा खिलाड़ी जिन पर आईपीएल 2022 के दौरान सभी की नजरें होंगी 

अनुज रावत आरसीबी का हिस्सा हैं
अनुज रावत आरसीबी का हिस्सा हैं

#2 अनुज रावत (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

अनुज रावत
अनुज रावत

आईपीएल में इस बार कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी खास तौर पर नजरों में रहेंगे। इनमें से एक नाम दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत भी एक हैं। अनुज रावत को आईपीएल में 2 मैच खेलने का ही मौका मिला है। लेकिन इनका खास प्रभाव तो घरेलू क्रिकेट में देखा गया है। 22 साल के दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज इस बार आरसीबी की टीम में खेलते नजर आएंगे। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 22 प्रथम श्रेणी मैच में 954 रन बनाए। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में 20 मैच में इनके नाम 573 रन हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में अनुज ने 27 मैच में 501 रन बनाए हैं।

#1 रवि बिश्नोई (लखनऊ सुपर जायंट्स)

रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

भारतीय क्रिकेट टीम में एन्ट्री कर चुके युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई का नाम भी इस लिस्ट में है। बिश्नोई को पिछले ही महीनें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। आईपीएल के पिछले 2 सीजन से रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। पंजाब किंग्स के लिए दो सीजन में इन्होंने 23 मैचों में सात से भी कम की इकॉनमी रेट से 24 विकेट चटकाए थे। इस सीजन यह युवा स्पिनर लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएगा। देखना होगा कि इस टीम में आकर बिश्नोई कैसा करते हैं और अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में नियमित स्थान के लिए दावा मजबूत कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links