3 Young Raiders Could Become Future Superstar in PKL : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारे जबरदस्त परफॉर्मेंस हमें देखने को मिले हैं। कुछ दिग्गज खिलाड़ी जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी, उन्होंने शानदार खेल दिखाया है तो कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनकी उतनी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस सीजन काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। इन खिलाड़ियों ने अपने गेम से यह बताया है कि इनके अंदर भविष्य का सुपरस्टार बनने की क्षमता है।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे रेडर्स के बारे में बताते हैं जो आगे चलकर परदीप नरवाल और पवन सेहरावत जैसे बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.अजीत चौहान (यू-मुम्बा)
यू-मुम्बा के युवा रेडर अजीत चौहान ने इस सीजन अपने परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। जैसे-जैसे पीकेएल के मुकाबले होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही अजीत के परफॉर्मेंस में भी निखार आता जा रहा है। अजीत ने इस पीकेएल सीजन अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं, जिसमें 58 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने पटना के खिलाफ मैच में जबरदस्त सुपर रेड लगाया था और उस मैच में 19 पॉइंट्स लिए थे। ऐसे में उनके अंदर भी बड़ा रेडर बनने की पूरी क्षमता है।
2.अयान (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स के युवा रेडर अयान ने भी इस सीजन काफी प्रभावित किया है। उनके बारे में इतनी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही थी लेकिन उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है वो काबिलेतारीफ है। अयान ने 7 मैचों में 51 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उनको रेडिंग में जितने भी मौके मिले हैं, उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया है। हाल ही में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अयान ने 14 पॉइंट्स लिए थे और दिखाया था कि उनके अंदर काफी दमखम है।
1.देवांक (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स के एक और युवा रेडर देवांक ने इस सीजन काफी ज्यादा प्रभावित किया है। देवांक ने इस सीजन अभी तक सिर्फ 7 ही मैच में 87 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। उनका औसत 12 से भी ज्यादा का रहा है। देवांक ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच में 25 पॉइंट्स हासिल किए थे। देवांक एक ऐसे रेडर हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में उनके अंदर पर परदीप और पवन जितना सफल होने की पूरी क्षमता है।