टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (12) के नाम है। उनके बाद श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा (11) और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा (9) का नाम आता है। हालाँकि अगर दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज की बात करें तो यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद के नाम है। उन्होंने 19 साल 140 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।
अगर 24 साल से कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो यह रिकॉर्ड अभी तक 27 बल्लेबाजों ने बनाया है, लेकिन 20 साल से कम उम्र के मामले में यह रिकॉर्ड सिर्फ जावेद मियांदाद के नाम है। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने 24 साल से कम उम्र में दोहरा शतक बनाया है।
आइये नजर डालते हैं भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने तीन सबसे युवा बल्लेबाजों पर:
# मंसूर अली खान पटौदी ( नवाब ऑफ पटौदी)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 23 साल 34 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था, जो उस समय का भारतीय रिकॉर्ड भी था। नवाब ऑफ पटौदी ने 203 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए, जिसमें यही एकमात्र दोहरा शतक था।
# सुनील गावस्कर
भारतीय टीम के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने 1971 के ऐतिहासिक वेस्टइंडीज दौरे में 21 साल 277 दिन की उम्र में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था और मंसूर अली खान पटौदी का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा था। सुनील गावस्कर ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट की पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रनों की पारी खेली थी। गावस्कर ने अपने करियर में 34 शतक लगाए, जिसमें चार दोहरे शतक शामिल थे।
# विनोद कांबली
भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम दर्ज है। विनोद कांबली ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 21 साल 32 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया था। कांबली टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
कांबली ने अपने करियर में चार शतक लगाए, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। गौरतलब है कि यह दोनों दोहरे शतक उन्होंने 1993 में इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में लगाए थे।