#2 उमेश यादव
आईपीएल के माध्यम से ही चर्चा में आने वाले उमेश यादव भी रहाणे की तरह एक समय भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में खेलते थे लेकिन मौजूदा समय में उमेश भारत के लिए टेस्ट मैच ही खेलते हुए नजर आते हैं। उमेश यादव टी20 प्रारूप में अपनी गेंदबाजी में नियंत्रण खो देते हैं और काफी महंगे साबित होते हैं। मौजूदा समय में भारत के पास कई तेज गेंदबाज मौजूद हैं जो उमेश यादव को भारतीय टी20 टीम में अब शायद वापसी की राह ना बनाने दें।
#1 इशांत शर्मा
भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की टेस्ट प्रारूप से भी छुट्टी हो चुकी है। आईपीएल में भी इशांत को मौका नहीं मिलता है। इशांत की पहचान अब केवल टेस्ट गेंदबाज की बन गयी है और टी20 प्रारूप में भारत के पास कई युवा तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में इशांत के लिए अब भारत के लिए टी20 दोबारा खेलना संभव नजर नहीं आता।