4 बड़े ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो एक भी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

#2 रेयान हैरिस

रेयान हैरिस को आधुनिक युग का तेज़ गेंदबाज़ कहा जाता था। वो जब अपने करियर के चरम पर थे तब वो चोट का शिकार हो गए और उनका करियर ख़त्म हो गया। 27 टेस्ट मैच में उन्होंने 23.52 की औसत से 113 विकेट लिए थे, जो उनकी महान को बयां करने के लिए काफ़ी है। उन्होंने सिर्फ़ 18 वनडे मैच खेले हैं जिस में उनका औसत 18.90 और इकॉनमी रेट 4.84 है। वनडे में उन्होंने 44 विकेट हासिल किए थे लेकिन वो एक भी वर्ल्ड कप खेलने में नाकाम रहे। वो साल 2011 का वर्ल्ड कप खेल सकते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट शॉन टेट और ब्रेट ली को हैरिस के ऊपर तरजीह दी थी।