#1 जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का महानतम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ कहा जाता है उनके दौर में उनसे बेहतर ओपनिंग बल्लेबाज़ और कोई नहीं था। वो मैथ्यू हेडन के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करते थे। लैंगर और हेडन की सलामी जोड़ी का तोड़ खोज पाना किसी भी विपक्षी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं होता था। इन सब के बावजूद लैंगर ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ़ 8 वनडे मैच खेला था। उन्हें सिर्फ़ टेस्ट का खिलाड़ी मान लिया गया था इसलिए उन्हें वनडे में ज़्यादा मौका नहीं मिला। दिलचस्प बात ये है कि साल 2007 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन ठीक एक दशक पहले यानि साल 1997 में उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था। लैंगर के दौर में कंगारू टीम के पास अच्छे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं थी यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार 3 वर्ल्ड कप जीता था, ऐसे में लैंगर को वनडे के लिए ज़रूरी नहीं समझा गया। लैंगर भले ही काफ़ी कम वनडे मैच खेल पाए हों, लेकिन उन्हें आज भी बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। लेखक- सोहम समद्दर अनुवादक- शारिक़ुल होदा