टी-20 का खेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे छोटा फ़ॉर्मेट है। ये ज़्यादातर क्रिकेट फ़ैंस के बीच सबसे पसंदीदा प्रारूप है। छोटी बाउंड्री और तेज़ आउटफ़ील्ड ने इस फ़ॉर्मेट को ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने वाले खेल में तब्दील कर दिया है। अब तक क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के बीच संतुलन देखा जाता था, लेकिन टी-20 के आगमन के बाद ये खेल बल्लेबाज़ों के ज़्यादा अनुकूल बन गया है। टी-20 क्रिकेट में गेंदबाज़ महज़ एक बॉलिंग मशीन बनकर रह गए हैं।
दुनियाभर के क्रिकेट फ़ैंस की ये तमन्ना रहती है कि उन्हें कम वक़्त में ज़्यादा छक्के देखने को मिले। इसका सीधा असर बल्लेबाज़ी में देखने को मिलता है। आजकल टी-20 में उम्मीद से ज़्यादा रन देखने को मिलते हैं। टी-20 का सर्वाधिक निजी स्कोर 175* रन है जो क्रिस गेल ने आईपीएल में बनाए थे। क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में 200 रन बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। इसके लिए कड़ी मेहनत और विस्फोटक बल्लेबाज़ी की ज़रूरत पड़ेगी।
200 रन की पारी खेलना कितना भी मुश्किल लगे, लेकिन इसकी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। एक वक़्त था जब वनडे में 200 या 225 रन को एक अच्छा स्कोर समझा जाता था लेकिन आज की बात करें तो 350 रन बनाना भी जीत की गारंटी नहीं है। ये भी देखा जाता है कि वनडे में अकेला बल्लेबाज़ 200 या उससे ज़्यादा रन की पारी खेलता है।
रोहित शर्मा ने वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाया है। अगर टी-20 फ़ॉर्मेट की बात करें तो ये चमत्कार किसी ने भी नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ एरॉन फ़िंच ने हाल में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने ही सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने हरारे के मैदान में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 76 गेंदों में 172 रन की पारी खेली है।
यहां हम उन 4 बल्लेबाज़ों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जो टी-20 में 200 रन की पारी खेल सकते हैं।
#4 क्रिस गेल, वेस्टइंडीज़
हांलाकि टी-20 के सूरमा क्रिस गेल अब उतने प्रभावशाली नहीं रहे जितना कि पहले हुआ करते थे, लेकिन आज भी वो धमाल मचाने की ताक़त रखते हैं। क्रिकेट की दुनिया में उन्हें ‘यूनिवर्स बॉस’ कहा जाता है। यही वजह है कि गेल को नज़रअंदाज़ करना करना सही नहीं होगा। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन आईपीएल में पुणे वॉरियर्स टीम के ख़िलाफ़ था, उन्होंने आरसीबी की तरफ़ से खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे। गेल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गेल 56 मैचों में 33 की औसत और 143.09 के स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं।
#3 मार्टिन गप्टिल, न्यूज़ीलैंड
कीवी टीम के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल टी-20 क्रिकेट का जाना पहचाना नाम है। भले ही शतक के मामले में रोहित शर्मा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है, लेकिन आज भी गप्टिल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। गप्टिल ने 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.40 की औसत और 132.88 की स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं। जब वो बल्लेबाज़ी करते हैं तो किसी भी गेंदबाज़ के लिए उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में अगर वो 200 रन की पारी खेलें तो ये ताज्जुब की बात नहीं होगी।
#2 कॉलिन मुनरो, न्यूज़ीलैंड
न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 शतक लगाए हैं। मुनरो के अलावा ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मार्टिन गप्टिल के नाम है। हाल में ही रोहित शर्मा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक लगाया, और इस तरह मुनरो और गप्टिल शतक के मामले में पीछे रह गए। मुनरो ने 48 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.60 की औसत और 161.23 की स्ट्राइक रेट से 1277 रन बनाए हैं। अगर वो पूरे 20 ओवर खेल पाएं तो वो यकीनन 200 रन की पारी खेल सकते हैं।
#1 रोहित शर्मा, भारत
रोहित शर्मा जब बल्लेबाज़ी करने के लिए पिच पर आते हैं तो हर भारतीय क्रिकेट फ़ैंस को उम्मीद रहती है कि वो बड़ी पारी खेलेंगे। वो अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। हाल में लखनऊ के मैदान में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 111 रन की पारी खेली थी। उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया की तरफ़ से 88 टी-20 मैचों में रोहित ने 33.04 की औसत से 2214 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर के कहना ग़लत नहीं होगा कि वो टी-20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं।
लेखक- दिब्यदर्शन दास
अनुवादक- शारिक़ुल होदा