रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और रांची में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला दोहरा शतक जड़ा। रोहित तीसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर 117 रन बनाकर नाबाद थे, इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा किया और 255 गेंदों पर 28 चौकों और छह छक्कों की मदद से 212 रन बनाए।
रोहित ने छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया और दर्शकों को वीरेंदर सहवाग की याद दिला दी। रोहित ने विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में 176 और 127 रन बनाकर श्रृंखला की शुरुआत की थी, हालाँकि पुणे टेस्ट में वो केवल 14 रन ही बना सके थे। रांची में 212 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद रोहित टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के चुनिंदा समूह में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज
आइये नजर डालते हैं ऐसे ही 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाया:
#1 सचिन तेंदुलकर
बहुत से लोगों को यह आश्चर्यजनक नहीं लगेगा कि सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 147 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और तेंदुलकर 226 मिनट तक क्रीज पर रहे एवं इस दौरान 25 चौके और तीन छक्के मारे। सचिन के नाम टेस्ट में भी 6 दोहरे शतक हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।