#4 रोहित शर्मा
रांची टेस्ट में दोहरा शतक लगाने से पहले रोहित शर्मा के नाम वनडे प्रारूप में तीन दोहरे शतक दर्ज थे। रोहित ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच 264 का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था। तीन साल बाद, 13 दिसंबर 2017 को, रोहित ने मोहाली में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ एक और दोहरा शतक लगाया। रोहित का पहला एकदिवसीय दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 158 गेंदों में 209 रन बनाए।
ओपनर के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले मौके को रोहित शर्मा ने दोनों हाथों से पकड़ा और इस सीरीज में वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।