#2 अम्बाती रायडू (20 गेंद) बनाम मुंबई इंडियंस, 2021
आईपीएल 2021 में कल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रनों से भरपूर था। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने छोटी बॉउंड्री का फायदा उठाते हुए गेंदबाजों का निशाना बनाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके के लिए फाफ और मोइन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये अम्बाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर की एक बेहतरीन पारी खेली। रायडू ने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 27 गेंदों में 72 रन की नाबाद पारी खेली।
#1 सुरेश रैना (16 गेंद) बनाम किंग्स XI पंजाब, 2014
चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ अविश्वसनीय पारियां खेली हैं। उसी में उनकी एक पारी आईपीएल 2014 में क्वालीफ़ायर 2 में पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी। पंजाब के 227 रन के जवाब में सीएसके की शुरुआत खास नहीं रही और जल्दी विकेट खो दिया। हालांकि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रैना ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया और हर गेंदबाज की खबर ली। रैना ने सीएसके लिए लिए सबसे तेज 16 गेंद में अर्धशतक पूरा करते हुए 25 गेंदों में 87 रन की पारी खेली थी। रैना की इस पारी का अंत रन आउट के रूप में हुआ।