# एबी डीविलियर्स (6 शतक)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का भी भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। डीविलियर्स ने भारत के खिलाफ 32 मैचों की 32 पारियों में 1357 रन बनाये, जिसमें 6 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।
भारत के खिलाफ एबी डीविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 119 रहा, जो उन्होंने 2015 में मुंबई में बनाया था। इसके अलावा डीविलियर्स ने भारत के खिलाफ 2010 में ग्वालियर (114*) एवं अहमदाबाद (102*), 2013 में सेंचुरियन (109) और 2015 में कानपुर (104*) एवं चेन्नई (112) में शतकीय पारियां खेली थी।
# क्विंटन डी कॉक (6 शतक)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ओपनर क्विंटन डी कॉक का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है। डी कॉक ने भारत के खिलाफ 17 मैचों की 17 पारियों में 1061 रन बनाये, जिसमें 6 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
भारत के खिलाफ क्विंटन डी कॉक का सर्वाधिक स्कोर 135 है, जो उन्होंने 2013 में जोहान्सबर्ग में बनाया था। इसके अलावा डी कॉक ने भारत के खिलाफ 2013 में डरबन (106) एवं सेंचुरियन (101), 2015 में राजकोट (103) एवं मुंबई (109) और 2022 में केपटाउन (124) में शतकीय पारियां खेली थी।