# सनथ जयसूर्या (7 शतक)
श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 7 वनडे शतक लगाए हैं। सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 89 मैचों की 85 पारियों में 2899 रन बनाये, जिसमें 7 शतक के अलावा 14 अर्धशतक भी शामिल हैं।
भारत के खिलाफ जयसूर्या का सर्वाधिक स्कोर 189 रहा, जो उन्होंने 2000 में शारजाह में बनाया था। इसके अलावा जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 1996 में कोलंबो (120*), 1997 में मुंबई (151*), 2000 में ढाका (105), 2004 में कोलंबो (130), 2008 में कराची (125) और 2009 में दांबुला (109) में शतकीय पारियां खेली थी।
Edited by निशांत द्रविड़