# जेपी कोट्ज़, नामीबिया (101* vs बोत्सवाना)
20 अगस्त, 2019 को विंडहोक में बोत्सवाना के खिलाफ नामीबिया के जेपी कोट्ज़ ने 43 गेंदों में 101 रनों की नाबाद एवं धुआंधार पारी खेली थी। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बोत्सवाना की टीम 116/2 का स्कोर ही बना सकी।
# लेस्ली डनबर, सर्बिया (104* vs बुल्गारिया)
सर्बिया के लेस्ली डनबर ने 14 अक्टूबर 2019 को कोर्फू में खेले गए हेलेनिक प्रीमियर लीग के पहले मैच में बुल्गारिया के खिलाफ 61 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली। डनबर की शानदार पारी की बदौलत सर्बिया ने 156/6 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में बुल्गारिया ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यह दोनों टीमों का भी पहला टी20 अंतररष्ट्रीय था।
# मैथ्यू स्पूर्स, कनाडा (108* vs फिलीपींस)
कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2022 में फिलीपींस के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक लगाया। स्पूर्स ने 66 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली और यह टी20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। स्पूर्स के शतक की बदौलत कनाडा ने 216/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फिलीपींस की टीम 98/5 का स्कोर ही बनाया और 118 रनों से मुकाबला गँवा दिया।