IPL 2018: 4 ऐसे बल्लेबाज़ जो बन सकते हैं आईपीएल के अगले क्रिस गेल

वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल आईपीएल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, वो इस साल 39 वर्ष के होने जा रहे हैं, वो अपने करियर के आख़िरी पड़ाव पर खड़े हैं। हालांकि उनके फ़ॉर्म पर सवाल उठाना ग़लत होगा, आईसीसी वर्ल्डकप क्वालिफ़ायर में यूएई के ख़िलाफ़ उन्होंने आतिशी शतक जड़ते हुए आईपीएल के पहली की तैयारियों के संकेत भी दे दिए हैं। जमैका के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने आईपीएल के स्तर को एक नया आयाम दिया है। गेल अपने बेरहम शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं, वो टी-20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। गेल ने आईपीएल में विश्व का सबसे तेज़ शतक बनाया था, क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट में इसे ज़्यादा तेज़ शतक नहीं बनाया गया है। वो एक ही मैच में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। ये सभी रिकॉर्ड्स गेल ने आईपीएल में ही बनाए हैं। आईपीएल के एक मैच में उन्होंने महज़ 66 गेंदों पर 175 रन की पारी खेली थी और हर क्रिकेट फ़ैंस का दिल जीत लिया था। कहा जाता है कि गेल का रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन सा है। इस रिकॉर्ड ने गेल को टी-20 का बिग बॉस बना दिया था। चूंकि अब गेल का जलवा आख़िरी पड़ाव पर है। ऐसे में आईपीएल फ़ैस को टी-20 के अगले बैंटिंग बॉस की तलाश है। हम यहां उन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो आने वाले कुछ साल में अगले क्रिस गेल बन सकते हैं।

#4 क्रिस लिन

क्रिस लिन पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गए हैं। 27 साल के इस खिलाड़ी ने बिग बैश लीग की ब्रिस्बेन हीट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। हांलाकि उन्होंने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स टीम की तरफ़ से आईपीएल में डेब्यू किया था, लेकिन वो पहली बार चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए डेब्यू किया था। साल 2017 में लिन ने 7 आईपीएल मैच में 295 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज़ की एक ही कमज़ोरी है वो है उनकी चोट की समस्या। साल 2011 में उनकी उंगली टूट गई थी। साल 2012 में भी उनके निजी अंगों में चोट लगी थी। साल 2014 में फ़ील्डिंग के दौरान उनको कंधे में चोट लग गई थी। साल 2017 में उन्होंने बाएं कंधे की सर्ज़री कराई थी। जनवरी 2018 में उनके काफ़ मसल्स में चोट लगी थी। फ़रवरी 2018 में उनका दाहिना कंधा खिसक गया था। अगर वो अपनी चोट से उबर पाएं तो वो एक क्रिस गेल से भी बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं। टी-20 करियर : पारियां - 96 रन - 2890 स्ट्राइक रेट - 148.35 सर्वाधिक स्कोर - 101

#3 डी'आर्सी शॉर्ट

हांलाकि ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के नाम का मतलब ‘छोटा’ है लेकिन वो छक्के काफ़ी लंबी दूरी तक लगाते हैं। डी'आर्सी शॉर्ट की बल्लेबाज़ी की गति काफ़ी ज़्यादा है। वो पहली बार बिग बैश लीग के दौरान चर्चा में आए थे जब उन्होंने होबार्ट हरिकेंस की तरफ़ से खेलते हुए सीज़न के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। 27 साल के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी जगह मिली है। टी-20 ट्राई सीरीज़ में खेलते हुए उन्होंने कुल 196 रन बनाए हैं। वो इस सीरीज़ में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। शॉर्ट ने 25 टी-20 मैच खेले हैं और 44 छक्के लगाए हैं, ऐसे में वो आईपीएल के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं। टी-20 करियर : पारियां - 25 रन - 966 स्ट्राइक रेट - 150.70 सर्वाधिक स्कोर - 122*

#2 कॉलिन मुनरो

न्यूज़ीलैंड टीम को ब्रेंडन मैकुलम की जगह लेने वाले एक खिलाड़ी की ज़रूरत थी, जो कॉलिन मुनरो के आने से पूरी हो गई है। मुनरो कीवी टीम की नई उम्मीद हैं। इन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। 30 साल के इस खिलाड़ी ने टॉप ऑर्डर में ख़ुद को स्थापित किया है, ख़ासकर टी-20 क्रिकेट में। वो गेंद पर ज़ोरदार शॉट लगाते हैं, ऐसा लगता है कि उनकी बाज़ुओं में ज़बरदस्त ताक़त है, वो धीमी गेंद को भी दूर तक पहुंचाने की ताक़त रखते हैं। वो विपक्षी टीम के लिए किसी ख़ौफ़ से कम नहीं हैं। टी-20 करियर : पारियां - 148 रन - 3712 स्ट्राइक रेट - 148.89 सर्वाधिक स्कोर - 109*

#1 एविन लुईस

आने वाले आईपीएल सीज़न में हमें वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ एविन लुईस का जलवा देखने को मिल सकता है। उन्हें अक्सर क्रिस गेल का उत्तराधिकारी कहा जाता है। वो बेहद ताक़तवर बल्लेबाज़ हैं, उनका हुनर क्रिस गेल से ज़रा भी कम नहीं है। लुईस किसी भी तरह की बॉलिंग अटैक का सामना करने को तैयार रहते हैं। लुईस को कैरिबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल के साथ खेलने का मौक़ा मिला था, जहां उन्होंने 32 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली थी। अगर उन्हें अगला क्रिस गेल बनना है तो उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी और ख़ुद को साबित भी करना होगा। टी-20 करियर : पारियां - 82 रन - 2657 स्ट्राइक रेट - 146.06 सर्वाधिक स्कोर - 125* लेखक – मोहित कालरा अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor