वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल आईपीएल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, वो इस साल 39 वर्ष के होने जा रहे हैं, वो अपने करियर के आख़िरी पड़ाव पर खड़े हैं। हालांकि उनके फ़ॉर्म पर सवाल उठाना ग़लत होगा, आईसीसी वर्ल्डकप क्वालिफ़ायर में यूएई के ख़िलाफ़ उन्होंने आतिशी शतक जड़ते हुए आईपीएल के पहली की तैयारियों के संकेत भी दे दिए हैं। जमैका के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने आईपीएल के स्तर को एक नया आयाम दिया है। गेल अपने बेरहम शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं, वो टी-20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं।
गेल ने आईपीएल में विश्व का सबसे तेज़ शतक बनाया था, क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट में इसे ज़्यादा तेज़ शतक नहीं बनाया गया है। वो एक ही मैच में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। ये सभी रिकॉर्ड्स गेल ने आईपीएल में ही बनाए हैं। आईपीएल के एक मैच में उन्होंने महज़ 66 गेंदों पर 175 रन की पारी खेली थी और हर क्रिकेट फ़ैंस का दिल जीत लिया था।
कहा जाता है कि गेल का रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन सा है। इस रिकॉर्ड ने गेल को टी-20 का बिग बॉस बना दिया था। चूंकि अब गेल का जलवा आख़िरी पड़ाव पर है। ऐसे में आईपीएल फ़ैस को टी-20 के अगले बैंटिंग बॉस की तलाश है। हम यहां उन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो आने वाले कुछ साल में अगले क्रिस गेल बन सकते हैं।