#3 डी'आर्सी शॉर्ट
हांलाकि ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के नाम का मतलब ‘छोटा’ है लेकिन वो छक्के काफ़ी लंबी दूरी तक लगाते हैं। डी'आर्सी शॉर्ट की बल्लेबाज़ी की गति काफ़ी ज़्यादा है। वो पहली बार बिग बैश लीग के दौरान चर्चा में आए थे जब उन्होंने होबार्ट हरिकेंस की तरफ़ से खेलते हुए सीज़न के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। 27 साल के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी जगह मिली है। टी-20 ट्राई सीरीज़ में खेलते हुए उन्होंने कुल 196 रन बनाए हैं। वो इस सीरीज़ में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। शॉर्ट ने 25 टी-20 मैच खेले हैं और 44 छक्के लगाए हैं, ऐसे में वो आईपीएल के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं। टी-20 करियर : पारियां - 25 रन - 966 स्ट्राइक रेट - 150.70 सर्वाधिक स्कोर - 122*
Edited by Staff Editor