#2 कॉलिन मुनरो
न्यूज़ीलैंड टीम को ब्रेंडन मैकुलम की जगह लेने वाले एक खिलाड़ी की ज़रूरत थी, जो कॉलिन मुनरो के आने से पूरी हो गई है। मुनरो कीवी टीम की नई उम्मीद हैं। इन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। 30 साल के इस खिलाड़ी ने टॉप ऑर्डर में ख़ुद को स्थापित किया है, ख़ासकर टी-20 क्रिकेट में। वो गेंद पर ज़ोरदार शॉट लगाते हैं, ऐसा लगता है कि उनकी बाज़ुओं में ज़बरदस्त ताक़त है, वो धीमी गेंद को भी दूर तक पहुंचाने की ताक़त रखते हैं। वो विपक्षी टीम के लिए किसी ख़ौफ़ से कम नहीं हैं। टी-20 करियर : पारियां - 148 रन - 3712 स्ट्राइक रेट - 148.89 सर्वाधिक स्कोर - 109*
Edited by Staff Editor