भारतीय क्रिकेट टीम जल्द इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है जहां वो 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इंडिया इंग्लैंड में अपने अभियान की शुरुआत 3 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड टैफ़र्ड मैदान में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से करेगी। विराट कोहली की टीम इंग्लैंड में अपने पिछले बुरे रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी। चूंकि इस टी-20 सीरीज़ में अब काफ़ी कम वक़्त बचा है ऐसे में टीम मैनेजमेंट 11 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर रहे होंगे। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ओपनिंग के दावेदार हैं, जिन पर भारतीय पारी शुरू करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है । हम यहां उन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ़ टी-20 सीरीज़ में ओपनिंग कर सकते हैं।
#1 केएल राहुल
केएल राहुल दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं जिनका संबंध कर्नाटक से है। ये उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जो तीनों फ़ॉर्मेट शानदार तरीके से खेल सकते हैं। राहुल ने कई मौकों पर ख़ुद को साबित भी किया है। हो सकता है कि वनडे में वो ओपनिंग न कर पाएं लेकिन टेस्ट और टी-20 के लिए वो भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। राहुल ने उस वक़्त धमाल मचा दिया था जब उन्होंने आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया था। आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और इससे ये पता चलता है कि वो मामूली खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल के 11वें सीज़न में किंग्स XI पंजाब के लिए ओपनिंग की थी। इस दौरान उन्होंवे 54.91 की औसत और 158.41 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। उनके के पास कई तरीके से शॉट लगाने का हुनर मौजूद है, उनकी टाइमिंट काफ़ी सटीक है। इससे साबित होता है कि वो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 में ओपनिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विराट कोहली के पास इस वक़्त ओपनिंग केएल राहुल से बेहतर विकल्प शायद ही कोई और है। उन्हें इंग्लैंड में आज़माया जा सकता है। 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में राहुल ने 45.45 की औसत और 146.63 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं।
#2 शिखर धवन
शिखर धवन इस वक़्त पूरे फ़ॉम में हैं, बैटिंग करते वक़्त उनका बेबाक अंदाज़ हर किसी का दिल जीत लेता है। उन्होंने साबित किया है कि वो भारत के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो हालात के हिसाब से ख़ुद को ढालने की ताकत रखते हैं, ख़ासकर सीमित ओवर के खेल में। उनकी बल्लेबाज़ी में विविधता देखी जा सकती है यही वजह है कि वो किसी भी फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। धवन ने टीम इंडिया के रेग्युलर ओपनर के तौर पर ख़ुद को स्थापित किया है। चूंकि उनका फ़ॉम उनका साथ दे रहा है, ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ़ ओपनिंग करेंगे। 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 26.79 की औसत और 128.49 के स्ट्राइक रेट से 884 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।
#3 रोहित शर्मा
सीमित ओवर के खेल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है। रोहित दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 शतक लगाया है। वो आज किसी भी विपक्षी गेंदबाज़ के छक्के छुड़ा सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें एक बेहद ख़तरनाक ओपनिंग बल्लेबाज़ कहा जाता है। हांलाकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पिछले कुछ महीने से वो अपने फ़ॉम को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वो भारत के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उनके स्ट्रोक लगाने का तरीका शानदार है और विपक्षी टीम ये दुआ करते हैं कि रोहित जल्द से जल्द आउट हो जाएं। 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 30.87 की औसत और 135.78 के स्ट्राइक रेट से 1852 रन बनाए हैं। इस तरह वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ़ से दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
#4 विराट कोहली
एक खिलाड़ी जिसके बिना ये लिस्ट पूरी नहीं हो सकती वो हैं विराट कोहली। वो इस वक़्त क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो पहले भी टीम इंडिया के लिए टी-20 में ओपनिंग कर चुके हैं और बेहद कामयाब भी रहे हैं। वो स्विंग गेंद को अच्छी तरह खेलना जानते हैं जो बाक़ी बल्लेबाज़ों के लिए बेहद मुश्किल है। अगर ज़रूरत पड़े तो वो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ज़रूरत ओपनिंग करेंगे। टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने अब तक 57 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 50.85 की औसत और 137.33 के स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाए हैं। वो भारत की तरफ़ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेखक- वैभव जोशी अनुवादक- शारिक़ुल होदा