#2 शिखर धवन
शिखर धवन इस वक़्त पूरे फ़ॉम में हैं, बैटिंग करते वक़्त उनका बेबाक अंदाज़ हर किसी का दिल जीत लेता है। उन्होंने साबित किया है कि वो भारत के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो हालात के हिसाब से ख़ुद को ढालने की ताकत रखते हैं, ख़ासकर सीमित ओवर के खेल में। उनकी बल्लेबाज़ी में विविधता देखी जा सकती है यही वजह है कि वो किसी भी फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। धवन ने टीम इंडिया के रेग्युलर ओपनर के तौर पर ख़ुद को स्थापित किया है। चूंकि उनका फ़ॉम उनका साथ दे रहा है, ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ़ ओपनिंग करेंगे। 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 26.79 की औसत और 128.49 के स्ट्राइक रेट से 884 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।