#3 रोहित शर्मा
सीमित ओवर के खेल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है। रोहित दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 शतक लगाया है। वो आज किसी भी विपक्षी गेंदबाज़ के छक्के छुड़ा सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें एक बेहद ख़तरनाक ओपनिंग बल्लेबाज़ कहा जाता है। हांलाकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पिछले कुछ महीने से वो अपने फ़ॉम को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वो भारत के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उनके स्ट्रोक लगाने का तरीका शानदार है और विपक्षी टीम ये दुआ करते हैं कि रोहित जल्द से जल्द आउट हो जाएं। 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 30.87 की औसत और 135.78 के स्ट्राइक रेट से 1852 रन बनाए हैं। इस तरह वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ़ से दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।