#4 विराट कोहली
एक खिलाड़ी जिसके बिना ये लिस्ट पूरी नहीं हो सकती वो हैं विराट कोहली। वो इस वक़्त क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो पहले भी टीम इंडिया के लिए टी-20 में ओपनिंग कर चुके हैं और बेहद कामयाब भी रहे हैं। वो स्विंग गेंद को अच्छी तरह खेलना जानते हैं जो बाक़ी बल्लेबाज़ों के लिए बेहद मुश्किल है। अगर ज़रूरत पड़े तो वो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ज़रूरत ओपनिंग करेंगे। टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने अब तक 57 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 50.85 की औसत और 137.33 के स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाए हैं। वो भारत की तरफ़ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेखक- वैभव जोशी अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor