#2 सरफ़राज अहमद
पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के कप्तान सरफराज अहमद को कौन भूल सकता है। पिछला साल सरफराज अहमद के लिए ठीक रहा लेकिन अपने करियर में अभी तक उन्होंने किसी खास पारी को अंजाम नहीं दिया है। साल 2017 की शुरुआत के बाद से सरफराज अहमद ने क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है। सरफराज अहमद ने 27 अगस्त 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ लोर्ड्स के मैदान पर खेलते हुए शतकीय पारी को अंजाम दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस एकदिवसीय मुकाबले में सरफराज अहमद ने 130 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सरफराज अहमद का यह स्कोर उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बना। वहीं साल 2017 के बाद से उन्होंने सबसे बड़ी पारी के रूप में जून 2018 में एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। इसे वो शतक में बदलने में नाकाम रहे थे। सरफराज अब तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान हैं।