#1 केएल राहुल
केएल राहुल टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाजों से एक माने जाते हैं लेकिन साल 2017 से केएल राहुल का बल्ला खामोश है और उनके बल्ले से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं निकला है। हालांकि ऐसा नहीं है राहुल मैदान पर रन नहीं स्कोर कर रहे हैं। राहुल हर पारी में अर्धशतक जरूर लगा रहे हैं लेकिन इस आंकड़े को वो तीन अंको तक पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसके कारण पिछले 18 महीनों में राहुल के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल पाया है। आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाया था, उस पारी में केएल राहुल 199 रन पर आउट हो गए थे। तब से लेकर अब तक उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक बनाए हैं लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने इस दौरान दिसम्बर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में 89 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। हालांकि कर्नाटक के बल्लेबाज के लिए यह एक अनोखा बदलाव रहा है क्योंकि अपने टेस्ट करियर में एक समय पर राहुल के नाम 4 शतक दर्ज थे लेकिन उस समय उनके नाम कोई अर्धशतक नहीं था और आज राहुल को शतक के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है। लेखक: अथर्व आपटे अनुवादक: हिमांशु कोठारी