#2 प्रशांत चोपड़ा बनाम हिमाचल प्रदेश
साल 2018 में हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के खिलाफ इस टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा भी 99 रन की नाबाद पारी खेल कर वापस लौटे थे। पारी की शुरुआत करने आये प्रशांत ने शानदार तरीके से अपनी पारी को बढ़ाया और अर्धशतक पूरा किया। हालाँकि प्रशांत अपनी इस खूबसूरत पारी को शतक नहीं पहुंचा पाए और 64 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद रहे। यह मैच टाई रहा था, जिसका फैसला सुपर ओवर के आधार पर किया गया था।
#1 मुकुल डागर बनाम पंजाब
2010 में हरियाणा के मुकुल डागर इस टूर्नामेंट में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहने वाले पहले बल्लेबाज थे। हरियाणा के लिए ओपनिंग करने उतरे डागर ने शानदार बल्लेबाजी की थी और मैदान के चारों तरफ रन बनाये थे। हालाँकि डागर दुर्भाग्यशाली रहे और शतक नहीं बना सके। डागर 56 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद रहे। डागर की पारी की बदौलत हरियाणा ने 174 रन बनाये और मैच को 19 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की।