#2 संजू सैमसन (212*) बनाम गोवा, 2019
बैंगलोर के मैदान में गोवा के खिलाफ 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक यादगार पारी खेली थी। केरल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो हो गए। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले सैमसन ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक बनाते हुए अपनी टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। सैमसन ने उस मैच में महज 129 गेंदों में नाबाद 212 रन बनाये थे। अपनी इस पारी में सैमसन ने 21 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
#1 करणवीर कौशल (202) बनाम सिक्किम, 2018
उत्तराखंड के बल्लेबाज करणवीर कौशल ने 2018 में सिक्किम के खिलाफ अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाया था। अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे कौशल ने सिक्किम के खिलाफ 135 गेंदो पर 202 रनों की पारी खेली। इस दौरान कौशल ने 18 चौके और 9 छक्के लगाए।