आईपीएल (IPL) हो या अंतर्राष्ट्रीय स्तर हर जगह पारी का पहला ओवर दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होता है। गेंदबाजी करने वाली टीम की कोशिश विकेट चटकाने की होती है और बल्लेबाज की कोशिश विकेट बचाकर परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की होती है। हालांकि यह बात टेस्ट और टी20 प्रारूप में ज्यादा सटीक बैठती है लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। कुछ बल्लेबाजों का स्वाभाव होता है कि वह पहले ओवर ही आक्रामक खेल दिखाकर विरोधी टीम को दवाब में लाने की कोशिश करते हैं। कई बार इसमें कामयाबी मिलती है और कई बार बल्लेबाज इसी कोशिश में आउट भी हो जाता है।
यह भी पढ़ें : 4 महंगे खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया
आईपीएल 2021 का रोमांच जारी है और इस सीजन भी दर्शकों को अभी तक भरपूर रोमांच देखने को मिला है। बल्लेबाजों के बल्ले से बड़ी पारियों के साथ-साथ ढेर सारे चौके और छक्के भी देखने को मिले हैं। आईपीएल में हमने कई बार देखा है कि बल्लेबाज ने पहले ही ओवर में आक्रामक रूख अपनाते हुए काफी रन बनाये हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाये।
4 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाए
#4 एडम गिलक्रिस्ट (20), आईपीएल 2009
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के आक्रामक बल्लेबाजी के अंदाज से सभी परिचित है और इस बल्लेबाज ने आईपीएल में भी अपने ही अंदाज में खेला है। 2009 में हुए आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सेमीफाइनल में गिलक्रिस्ट ने एक जबरदस्त पारी खेली थी। दिल्ली के 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन चार्जर्स के लिए पारी के पहले ओवर में ही आक्रामक शुरुआत दिलाई। दिल्ली के लिए पहला ओवर डालने आये डर्क नेन्स के ओवर की आखिरी की पांच गेंदों पर लगातार पांच चौके लगाकर उन्होंने 20 रन बनाये। गिलक्रिस्ट इस मैच में 85 रन की पारी खेल कर आउट हुए थे। उनकी इस पारी की वजह से उनकी टीम ने यह मैच आसानी से जीत लिया था।
#3 सुनील नारेन (21), आईपीएल 2018
आईपीएल में सुनील नारेन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाया है। केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने सुनील नारेन को बतौर ओपनर बल्लेबाजी में प्रोमोट किया और उनका यह कदम कई मैचों में बहुत शानदार साबित हुआ। आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुनील नारेन ने पारी का पहला ओवर करने आये कृष्णप्पा गौतम के ओवर में दो छक्के, दो चौके और एक सिंगल के साथ कुल 21 रन बटोरे थे। हालांकि इसके बाद वह अगले ओवर में ही आउट हो गए थे।
#2 नमन ओझा (21), आईपीएल 2009
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा एक आक्रामक रूख वाले बल्लेबाज थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही नमन सफल ना हुए हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं। आईपीएल 2009 में केकेआर के खिलाफ मुकाबले में नमन ने पारी का पहला ओवर डालने आये ब्रैड हॉज के ओवर में 3 छक्के, एक डबल और एक सिंगल की मदद से कुल 21 रन बनाये थे। हालांकि ओझा इस मैच में बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 12 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए थे।
#1 पृथ्वी शॉ (24), आईपीएल 2021
आईपीएल 2021 में कल खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। केकेआर के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने पहले ही ओवर में धमाकेदार शुरुआत की। पारी का पहला ओवर डालने आये शिवम मावी के ओवर में 6 चौके लगाकर पृथ्वी ने कुल 24 रन बनाये। इस मैच में शॉ ने 41 गेंदों में 82 रन की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को जीत दर्ज करने में अहम भूमिका अदा की।