#2 नमन ओझा (21), आईपीएल 2009
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा एक आक्रामक रूख वाले बल्लेबाज थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही नमन सफल ना हुए हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं। आईपीएल 2009 में केकेआर के खिलाफ मुकाबले में नमन ने पारी का पहला ओवर डालने आये ब्रैड हॉज के ओवर में 3 छक्के, एक डबल और एक सिंगल की मदद से कुल 21 रन बनाये थे। हालांकि ओझा इस मैच में बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 12 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए थे।
#1 पृथ्वी शॉ (24), आईपीएल 2021
आईपीएल 2021 में कल खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। केकेआर के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने पहले ही ओवर में धमाकेदार शुरुआत की। पारी का पहला ओवर डालने आये शिवम मावी के ओवर में 6 चौके लगाकर पृथ्वी ने कुल 24 रन बनाये। इस मैच में शॉ ने 41 गेंदों में 82 रन की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को जीत दर्ज करने में अहम भूमिका अदा की।