#2 मनीष पांडेय (129*) बनाम सर्विसेज, 2019
2019 में सर्विसेज के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडेय ने अपनी टीम के लिए एक लाजवाब पारी खेली थी। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे पांडेय ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और सर्विसेज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। पांडेय ने मात्र 54 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी।
#1 श्रेयस अय्यर (147) बनाम सिक्किम, 2019
अंतर्राष्ट्रीय टी20 में श्रेयस अय्यर भले ही अभी उतना नाम ना बना पाए हों लेकिन घरेलू टी20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज के नाम कई जबरदस्त पारियां दर्ज हैं। ऐसी ही एक शानदार पारी अय्यर ने 2019 में सिक्किम खिलाफ खेली थी। मुंबई के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये अय्यर ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को दवाब से निकाला और इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अय्यर ने महज 55 गेंदों में 7 चौको और 15 छक्कों की मदद से 147 रन बनाये थे।