4 बल्लेबाज जिन्होंने पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 क्रिकेट के बाद से बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट में तेजी देखने को मिली है और चौके-छक्के भी अब ज्यादा देखने को मिलता हैं। कई तरह की टी20 लीग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट के होने वाले मैचों की वजह से अब अन्य प्रारूप में भी तेजी से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी आसानी से दिख जाते हैं।

फैन्स भी अब तेजी से खेलने वाले बल्लेबाजों को ज्यादा पसंद करते हैं और उनमें भी छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी ख़ासा पसंद किये जाते हैं। हालांकि कई नाम ऐसे भी हैं जिनकी तकनीक और कलात्मक शॉट से दर्शक मन्त्रमुग्ध हो जाते थे लेकिन अब वह गुजरे जमाने की बातें हो गई है। वर्तमान समय में सबसे लम्बे और बड़े छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है। तूफानी अंदाज में खेलने वाले बल्लेबाजों के लिए ट्वीटर पर भी कई बार फैन्स की बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती है। उनमें से कुछ नामों की चर्चा यहाँ की गई है जिनके बल्ले से पिछले दस साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के आए हैं।

क्रिस गेल

हालांकि क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1999 में ही कदम रख दिया था। जाहिर सी बात है कि 2011 तक वह अपने दस साल से भी ज्यादा समय इंटरनेशनल क्रिकेट में बिता चुके थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक क्रिस गेल कुल 535 छक्के तीनों प्रारूप में जड़ चुके हैं लेकिन 2011 से उन्होंने तीनों प्रारूप में कुल मिलाकर 261 छक्के लगाए हैं।

इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मॉर्गन ने 2006 में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए थे और तीनों प्रारूप में इंग्लैंड के लिए खेले हैं। हालांकि बाद में टेस्ट टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया। उनके नाम कुल 338 छक्के दर्ज हैं। 2011 के बाद से इयोन मॉर्गन ने 287 छक्के लगाए हैं।

मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के लिए 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए आए मार्टिन गप्टिल ने तीनों प्रारूप खेला है। तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर मार्टिन गप्टिल ने तीनों प्रारूप में अब तक कुल 351 छक्के लगाए हैं। 2011 से मार्टिन गप्टिल ने अब तक कुल 300 छक्के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं और तीनों प्रारूप इसमें शामिल है।

रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हर प्रारूप में खेलते हुए उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2007 में आए थे। इसके बाद वह आज वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित ने कुल 436 छक्के जड़े हैं। 2011 से उनके बल्ले से 410 छक्के आए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma