#2 संदीप लामिछाने (दिल्ली डेयरडेविल्स)
नेपाल क्रिकेट नक्शे पर कहीं नहीं दिखता लेकिन 2000 में जन्म लेने वाले वाले संदीप लामिछाने ने आईपीएल का हिस्सा बनकर क्रिकट जगत में इसको पहचान दिला दी है। इस वर्ष दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। हालाँकि अनुभवी गेंदबाज़ अमित मिश्रा और राहुल तेवतिया के टीम में रहते हुए उन्हें टीम के लिए अपना पहला मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अभी तक इस सीज़न में दिल्ली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कप्तान बदलने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम एक जीत के लिए तरस रही है। बल्लेबाज़ों के साथ गेंदबाज़ भी बढ़िया प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं, ऐसे में अपना पहला आईपीएल खेल रहे इस युवा गेंदबाज़ को एक मौके देना चाहिए, लेकिन संदीप लामिछाने को टीम में जगह देने के लिए दिल्ली को लियाम प्लंकेट या ग्लेन मैक्सवेल में से किसी एक को बाहर बैठाना पड़ेगा।