#3 कैमरन डेलपोर्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स)
बहुत से लोगों को शायद याद नहीं होगा, 2014 में चैंपियंस लीग टी -20 के दौरान डॉल्फिंस की तरफ से खेलते हुए कैमरन डेलपोर्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। डेलपोर्ट ने उस मैच में धुआंदार बल्लेबाज़ी करते हुए 9 गेंदों में 34 रन बनाये थे। उन्होंने आईपीएल में खेलने में भी रुचि दिखाई थी। टी 20 में उनके प्रदर्शन को अनदेखा नहीं किया सकता। 28 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने अपने टी-20 करियर में 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं और तीन शतक लगाए हैं। गेंदबाज़ी में डेलपोर्ट ने 7.65 की इकोनॉमी रेट से 48 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में मिचेल जॉनसन की लचर गेंदबाज़ी के बाद कोलकाता को उनका विकल्प तलाशना होगा, ऐसे में डेलपोर्ट एक विकल्प हो सकते हैं। उनकी आक्रमक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी, कोलकाता नाइट राइडर्स को फिर से जीत की लय में ला सकती है।