#2 इशांत शर्मा (5/12) 2012
धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 129 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में डेल स्टेन ने कोच्चि टस्कर्स के ब्रेंडन मैकलम को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद गेंदबाजी करने आये इशांत ने अपने पहले ओवर में 3 विकेट लिए और इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने 2 विकेट और लिए इस तरह कोच्ची ने मात्र 11 रन पर ही अपने 6 विकेट खो दिए। आखिर में डेक्कन चार्जर्स ने यह मैच 55 रन से जीता।
#1 अनिल कुंबले 5/5 (2009)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने द्रविड़ के 66 रन की बदौलत 133 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की पारी कभी भी लय में नहीं रही उन्होंने 28 रन पर ही अपने शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए थे। अपने पहले ओवर में कुंबले को कोई भी सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद अनिल कुंबले ने कहर बरपाते हुए 5 रन देकर पांच विकेट लिए आखिर में आरसीबी ने यह मैच 75 रन से जीत लिया।