भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए 4 सर्वश्रेष्ठ विकल्प

माइक हेसन
माइक हेसन

#2 माइक हेसन

माइक हेसन
माइक हेसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन का न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को उठाने में बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने 2012 से लेकर 2018 तक न्यूजीलैंड के मुख्य कोच की भूमिका निभाई। हेसन की सलाह पर ही रॉस टेलर से कप्तानी लेकर ब्रेंडन मैकलम को कप्तान बनाया गया था। उनके इस निर्णय ने न्यूजीलैंड क्रिकेट में एक अलग ही जान डाल दी।

2015 में मैकलम की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड 2015 विश्व कप के फ़ाइनल तक पहुंचा था। हेसन की सबसे बड़ी खासियत थी उन युवा खिलाड़ियों की पहचान करना जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, ऐसे में हेसन कोच के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

#1 टॉम मूडी

टॉम मूडी 
टॉम मूडी

टॉम मूडी अब तक तीन बार भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन कर चुके हैं । उन्होंने 2005, 2008 और 2016 में भारतीय टीम का कोच बनने के लिए आवेदन किया था लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें भारतीय टीम का कोच बनने का मौका नहीं मिला ।

53 वर्षीय मूडी को कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। उनकी कोचिंग में श्रीलंका टीम 2007 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी तो वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी कोचिंग में ही 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links