1.आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल का प्रदर्शन भी सीपीएल में अभी तक मिला-जुला रहा है। पहले दो मैचों में वो लय में नहीं दिखे और अपने अंदाज के बिल्कुल उलट काफी धीमी पारियां खेली। पहले मैच में उन्होंने 17 गेंद पर 16 रन बनाए और दूसरे मुकाबले में 26 गेंद पर 25 रन बनाए। हालांकि तीसरे मैच में रसेल ने 37 गेंद पर नाबाद 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो आंद्रे रसेल ने अभी तक 2 ही विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उनका फॉर्म केकेआर के लिए चिंता का विषय जरुर होगा।
Edited by सावन गुप्ता