#3 फखर जमान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक मिला-जुला रहा है। हालांकि, उनके लिए ओपनिंग बल्लेबाजी अभी भी समस्या बनी हुई है। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और अहम मौकों पर टीम को सही शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं।
फखर ने अब तक 7 पारियों में 24.71 की बेहद खराब औसत के साथ 173 रन बनाए हैं, लेकिन पाकिस्तान को उनसे इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। फखर को तेज बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में अब तक उनका स्ट्राइक रेट 88.27 का रहा है।
भारत के खिलाफ खेली गई उनकी 62 रनों की पारी को छोड़ दें तो उन्होंने कुछ खास नहीं किया है और कई मौकों पर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अपनी विकेट गंवाई है। वर्ल्ड कप में अब तक फखर के बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है।
Edited by सावन गुप्ता