#2 एविन लेविस (वेस्टइंडीज)
इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम से लोगों को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि उन्होंने वार्म-अप मैचों में धुंआधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। हालांकि, वर्ल्ड कप शुरु होने के बाद से वेस्टइंडीज का प्रदर्शन लगातार गिरता गया और टीम ने 8 में से 6 मुकाबले गंवा दिए हैं।
ओपनर बल्लेबाज एविन लेविस का फॉर्म विंडीज कप्तान जेसन होल्डर के लिए सिरदर्द बना रहा है। लेविस ने 4 पारियों में 18.25 की बेहद खराब औसत के साथ मात्र 73 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि लेविस ने बांग्लादेश के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पारी को छोड़ दें तो लेविस ने 3 पारियों में मात्र 3 रन बनाए थे। इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद लेविस के लिए वर्ल्ड कप के बाद टीम में अपनी जगह बचा पाना बेहद कठिन होगा।
Edited by सावन गुप्ता